खैरागढ़ राजघराने की लाडली बनी महाकौशल की पहली महिला पायलट
राजकुमारी स्मृति सिंह भार्गव की पुत्री व स्व.देवव्रत सिंह की भांजी हैं इशिता

इशिता का 2021 बैच में हुआ था चयन
तीन साल के अथक परिश्रम व साहस से बनी पायलट

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ राजघराने की लाडली इशिता भार्गव महाकौशल एयरक्राफ्ट की पहली महिला पायलट बनी है। इशिता खैरागढ़ राजपरिवार की बेटी स्मृति सिंह भार्गव की पुत्री व खैरागढ़ रियासत के राजा रहे पूर्व विधायक व सांसद स्व.देवव्रत सिंह की भांजी है। बता दे कि इशिता ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी अमेठी से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पायलट बनने का स्वर्णिम स्वप्न साकार किया है। इशिता की बचपन से ही पायलट बनने की इच्छा थी, माता-पिता के सहयोग से उन्होंने अपना यह सपना पूरा किया है। पायलट के लिये इशिता का 2021 बैच में चयन हुआ था जिसके बाद उन्होंने तीन साल की ट्रेनिंग पूरी की। यह भी सुखद संयोग है कि इशिता ने 1 जनवरी को अपने जन्म दिन के पर पायलट ट्रेनिंग पूरी की और अब वह महाकौशल प्रांत की पहली महिला पायलट बन चुकी हैं। इशिता का कहना है कि पायलट बनने के इस सफर में उनके माता-पिता ने उन्हें हर कदम पर समर्थन दिया और हौसला अफजाई की। नियमों के मुताबिक इशिता ने 200 घंटे एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली है और अब वह युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा बनकर सामने आयी है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सपने देखकर उसे साकार करने के लिए प्रयास करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इशिता की इस उपलब्धि पर उनके परिवार सहित राजपरिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है।