खैरागढ़ मे सील बंद देशी शराब की बोतल में निकला कॉकरोच

सरकारी शराब की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल, जांच की मांग तेज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। उपभोक्ता सुरक्षा और उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खैरागढ़ स्थित शासन की अधिकृत देशी शराब दुकान से खरीदी गई एक सील बंद बोतल में मरा हुआ कॉकरोच पाया गया। खास बात यह है कि बोतल पूरी तरह बंद थी और कंपनी की सील भी जस की तस लगी हुई थी।

बोतल खोले बिना दिखा कीड़ा
जानकारी अनुसार एक युवक ने खैरागढ़ नगर की धरमपुरा स्थित सरकारी शराब दुकान से देशी शराब की सील बंद बोतल खरीदी। ध्यान से देखने पर बोतल में कॉकरोच जैसी वस्तु तैरती नजर आई। युवक ने यह बोतल दुकान पर ही मौजूद अन्य लोगों को दिखाई जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
घटना के सामने आने के बाद शराब के शौकीनों में चिंता बढ़ी
इस घटना ने शराब के शौकीनों के बीच चिंता की लहर पैदा कर दी है। उनका कहना है कि यदि सील बंद बोतल में ही इस तरह की गंदगी पाई जा रही है तो यह निर्माण और सप्लाई प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही का संकेत है हालांकि मौके पर किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ लेकिन लोगों ने उत्पाद की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं।
दुकान संचालक ने बताया निर्माण स्तर की गड़बड़ी
मामले को लेकर दुकान संचालक ने इस घटना के बाद अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें शराब डिस्टलरी से सील पैक अवस्था में मिलती है। अगर बोतल में कीड़ा पाया गया है तो यह गड़बड़ी निर्माण स्तर की है बिक्री केंद्र की कोई भूमिका इसमें नहीं है।
शराब के शौकीनों ने की जांच और कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस मामले की गंभीर जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शराब जैसे उत्पादों में इस तरह की लापरवाही उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है जिसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बहरहाल शराब में कॉकरोच मिलने की घटना का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।