खैरागढ़ से 521और डोंगरगढ़ विधानसभा से 287 मत डाले गये
वोटिंग कम्पार्टमेंट के निश्चित दूरी के कलेक्टर जारी की एडवाइजरी
निर्वाचन संबंधित तृतीय और अंतिम चरण के प्रशिक्षण भी हुआ संपन्न
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदान दल के कर्मचारियों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र से निर्वाचन में संलग्न 808 कर्मचारियों ने सुविधा केंद्र में मतदान किया जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण गंभीरता से निर्वहन करे. इस दौरान उन्होंने मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने, सिलिंग करने जैसे तकनीकी कार्यों का अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर संचालन करने को कहा. सभी मतदान अधिकारियों को मशीन कनेक्ट कर मतदान कराने से संबंधित सभी गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने के निर्देश दिए. मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह सुनिश्चित करे. ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करने और मतदान से संबंधित सभी प्रक्रिया के दौरान पोलिंग एजेंट की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने व मॉक पोल, रिपोर्टिंग के लिए मतदान से संबंधित फार्म भरने से संबंधित आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए.
808 कर्मचारियों ने किया डाक मत पत्र से मतदान
निर्वाचन के तृतीय और अंतिम चरण के प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित मतदान अधिकारियों के डाक मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सुविधा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान अधिकारियों को डाक मतपत्रों के प्रसंस्करण के बारे में जानकारी दी अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्र. 73 खैरागढ़ से 521 और 74 डोंगरगढ़ से 287 डाक मतपत्र जारी किया गया इस प्रकार जिले से कुल 808 कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी हुआ कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डाक मतपत्रों को प्राप्त करने, उनके प्रसंस्करण और मतगणना के सभी कार्यों को पूरी सावधानी और पारदर्शिता के साथ करें वहीं डाक मतपत्रों का समय पर और सही तरीके से प्रसंस्करण सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है वे डाक मतपत्रों के सुरक्षा व सीलिंग कार्य में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स और मतदान दल के सदस्य हुये उपस्थित
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी और एसडीएम रेणुका रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया, बीईओ नीलम राजपूत, डॉ मकसूद, मास्टर ट्रेनर्स अरविंद चावड़ा, रामेश्वर वर्मा, मनसुख वर्मा, गुनी सहित डाक मतदान दल के सदस्य, निर्वाचन के संलग्न पीठासीन और सभी अधिकारी उपस्थित रहे.