खैरागढ़ में 2 शिक्षक 1 शिक्षिका और 1 लिपिक हुआ बर्खास्त
लंबे समय से कार्यक्षेत्र में थे अनुपस्थित
कलेक्टर के आदेश के बाद की गई कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित 3 शिक्षक एवं एक लिपिक (सहायक ग्रेड-3) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं खैरागढ़ जनपद पंचायत के सीईओ ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री वर्मा ने बीते दिनों ही अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 -10 (8) के अंतर्गत भूपेंद्र सिंह बैस सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुढ़ीपार तथा सीमा अग्रवाल शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला हिरावाही की सेवा समाप्त की है। इसी तर्ज पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक मोहेंद्र वर्मा सहायक शिक्षक पंचायत शासकीय प्राथमिक शाला करेला और संजय धुर्वे प्राथमिक शाला पाण्डुका को सेवा से पृथक कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।