खैरागढ़ में होगा क्रिकेट का सुपरलीग मुकाबला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में क्रिकेट के सुपरलीग मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में है। 16 दिसंबर से शुरू होने वाले खैरागढ़ सुपरलीग सीजन-2 की धमाकेदार शुरूआत होगी। प्रतियोगिता को आईपीएल की तर्ज पर ही पिछले साल से डिजाईन किया गया है और इस साल सीजन-2 में खैरागढ़ जिले सहित आसपास के जिलों के क्रिकेट प्रेमियों के बीच इसे लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सीजन-1 की तरह ही इस बार भी 10 टीमें प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी।

आयोजन समिति से जुड़े शौर्यदित्य सिंह भानू ने बताया कि इस बार खैरागढ़ सुपरलीग सीजन-2 के क्रिकेट महामुकाबले में प्रथम पुरस्कार की राशि 1 लाख रूपये व द्वितीय पुरस्कार की राशि 51 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार की राशि 25 हजार रूपये तय की गई है। आईपीएल की तर्ज पर मैदान में क्रिकेट का रोमांच बढ़ाने आयोजक बड़ी एलईडी स्क्रिन भी लगा रहे हैं वहीं पूरी प्रतियोगिता का यूट्यूब में लाईव टेलीकास्ट भी होगा। सीजन-2 में भी 10 टीमों के लिये फ्रेंचाइसी ऑनर तय किये गये हैं जिन्होंने आईपीएल की तर्ज पर ही बोली लगाकर टीम तैयार की है। बीते साल सीजन-1 में प्रतिभागी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था और उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में सभी 10 टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

Exit mobile version