खैरागढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण, मेगा हेल्थ कैम्प और मिनी मैराथन का आयोजन

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है। इसी कड़ी में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नवीन हितग्राहियों का चिन्हांकन, UDID कार्ड रजिस्ट्रेशन एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। शासकीय होम्योपैथिक औषधालय खैरागढ़ में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण (सियान जतन) शिविर संपन्न हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकामटोला में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया वहीं नशामुक्त भारत थीम पर 3 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ आयोजित हुई, जिसमें युवाओं और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बाजार अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में रक्तदान शिविर भी रखा गया। शनिवार को वृद्धा पेंशन हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ और छुईखदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आयोजनों का मुख्य उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाना और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना रहा।

Exit mobile version