
8 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल मिले
51 गुम मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला खैरागढ़ केसीजी पुलिस ने नव वर्ष की शुरुआत आमजन के लिए राहत भरे तोहफे के साथ की है। सायबर सेल की सतर्कता और तकनीकी दक्षता के चलते जिले के अलग अलग क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों से गुम हुए कुल 51 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए गए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए। जैसे ही लोगों को अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिले कार्यक्रम स्थल पर खुशी का माहौल देखने को मिला। कई मोबाइल धारकों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी लेकिन केसीजी पुलिस की पहल ने उनका भरोसा फिर से जगा दिया। सायबर टीम द्वारा यह मोबाइल रिकवरी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा जिले के नक्सल प्रभावित एवं दूरस्थ इलाकों से की गई जो अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य था तकनीकी विश्लेषण और सतत मॉनिटरिंग के माध्यम से पुलिस टीम ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर यह सफलता हासिल की। मोबाइल पाकर लोगों ने केसीजी पुलिस और सायबर सेल का आभार व्यक्त किया और इसे आम नागरिकों के लिए भरोसेमंद पहल बताया। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी गुम मोबाइलों की तलाश और रिकवरी का अभियान लगातार जारी रहेगा। नव वर्ष में केसीजी पुलिस की इस पहल को आमजन के लिए खास उपहार के रूप में देखा जा रहा है जिसने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है।