खैरागढ़ में स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वां स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खैरागढ़ इकाई द्वारा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने प्रमुख भूमिका निभाई जिनके सहयोग से शिविर में सैकड़ों विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्राप्त की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्रीराम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही ABVP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, नगर मंत्री ऋतिक कंडरा, नगर सह मंत्री राजहंस वर्मा, हर्ष वर्मा, महेश पटेल, नगर कार्यालय मंत्री उत्कर्ष बघेल, मुख्य कार्यकर्ता जीतेश बिसेन, देवेंद्र वर्मा, चित्रसेन साहू, विजय साहू, एनकरण रेड्डी, विवेक वर्मा, निखिल निषाद एवं चंचल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने ABVP की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए युवाओं से सामाजिक सेवा व जागरूकता के कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद के सभी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।