खैरागढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ

2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा पखवाड़ा

रैली निकाल और शपथ लेकर अभियान से जुड़े नागरिक
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। खैरागढ़ में गरिमामय कार्यक्रम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की शुरुआत हुई। नगर पालिका कार्यालय से बस स्टैंड तक निकली स्वच्छता रैली नागरिकों व स्वच्छता मित्रों को शपथ दिलाई गई और कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान एवं निर्मल त्रिवेणी महाभियान के स्वयंसेवी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि भगवत शरण सिंह, पूर्व जिला पंचायत सभापति धम्मन साहू, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, सीएमओ कोमल ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यालय व महाविद्यालय की छात्राएँ और महिला संगठन की प्रतिनिधियाँ मौजूद थीं। रैली में कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बस स्टैंड परिसर की श्रमदान कर सफाई भी की गई।
नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न हिस्सा है और हर नागरिक को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। सांसद प्रतिनिधि भगवत शरण सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता घम्मन साहू ने इसे पूरे वर्ष के लिए प्रेरणा बताया और स्वच्छता दीदियों के योगदान की सराहना की। सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि यह जिले में आयोजित नौवां स्वच्छता पखवाड़ा है। इसके तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर 25 सितम्बर को जिलेव्यापी मेगा स्वच्छता अभियान और 10 लाख स्वच्छता दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है।स्कूल-कॉलेजों में नाट्य प्रस्तुति, रंगोली और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट पंचायतों को स्वच्छ पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन जिले के समस्त ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनबाड़ी, कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय और शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने रैली में सक्रिय भागीदारी कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।