खैरागढ़ में सीजी पीएससी परीक्षा केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 9 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होने वाली सीजी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिये बनाए गये केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू से सहायक नोडल अधिकारी, दो परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों की समुचित जानकारी ली।

इस दौरान दोनों ही परीक्षा केन्द्रों में मौजूद बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा के दौरान सतर्कता एवं सावधानी बरनते के साथ ही आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा के लिये छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दो परीक्षा केंद्र रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ और पीएमश्री पदुमलाल पुन्नालल बख्शी शासकीय आदर्शन हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल खैरागढ़ को निर्धारित किये गये हैं। इन केंद्रों पर कुल 909 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित कॉलेज के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version