खैरागढ़ में साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को मिला न्याय, 1.43 लाख रूपये हुये वापस

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में अलग-अलग मामले में साइबर ठगी के शिकार हुये पीड़ितों को न्याय दिलाते हुये खैरागढ़ पुलिस ने उनके रूपये वापस कर दिये हैं। जानकारी अनुसार 12 दिसंबर को साइबर ठगी के पीड़ितों की रकम जिसे 1930 हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से होल्ड कराया गया था जिसकी वापसी के लिये न्यायालय के समक्ष थाना खैरागढ़ के माध्यम से आवेदन किया गया था। प्रकरणों के अवलोकन पश्चात न्यायालय के आदेशानुसार लगभग 1 लाख 43 हजार 119 रुपए पीड़ितों को वापस करने आदेश की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई जिसके बाद अलग-अलग मामले में ठगी के शिकार हुये पीड़ितों को उनकी रकम वापस की गई।

ज्ञात हो कि आधुनिक दौर में नये-नये उपकरणों तथा ऑनलाईन सुविधा के चलते अधिकतर लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। ठगों के द्वारा अलग-अलग माध्यम से लोगों के बैंक से पैसे चुरा लिये जा रहे हैं। इन साइबर अपराधों पर लगाम लगाने केसीजी पुलिस के द्वारा लगातार पहल की जा रही है और लोगों को इससे बचने की अपील की जा रही है। एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश एवं एएसपी नितेश कुमार गौतम व एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन पूरे जिले में समर्थ अभियान के तहत साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को साइबर संबंधित अपराधों से बचने एवं फ्रॉड होने पर क्या करना और क्या नहीं करना चाहिये इस संबंध में विस्तृत जानकारी लगातार लोगों को दी जा रही है उसके बाद भी लोग साइबर ठगों के बिछाये जाल में फंस रहे हैं। ऐसे लोग जो साइबर ठगी की शिकार हुये हैं वें नजदीकी थाना, चौकी या साइबर क्राइम पोर्टल हेल्पलाईन नंबर 1930 पर सूचना दे सकते हैं।

Exit mobile version