खैरागढ़ में साइबर अपराधों पर बड़ा जागरूकता अभियान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में शुक्रवार को साइबर अपराधों से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी लक्ष्य शर्मा ने स्कूली व कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया फ्रॉड, एपीके फाइल, गेमिंग एप्स और शेयर ट्रेडिंग फर्जीवाड़े जैसे खतरों से सतर्क रहना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया जितना उपयोगी है उतना ही सतर्क रहना भी आवश्यक है। अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें निजी फोटो-वीडियो साझा न करें और किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें। साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन को अनिवार्य रूप से एक्टिव रखने की सलाह दी जिसे उन्होंने सुरक्षा की पहली दीवार बताया।

एसपी लक्ष्य शर्मा ने कहा कि साइबर ठग अनजान लिंक, फर्जी ईमेल और पेमेंट ऐप्स के माध्यम से धोखाधड़ी करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करते समय कभी भी अपना क्यूआर कोड, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। बच्चों और युवाओं को गेमिंग एप्स के खतरों से भी आगाह किया गया जिनके जरिए मानसिक शोषण, आर्थिक ठगी और हिंसक प्रवृत्तियों में धकेलने के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस ने अपील की कि साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी केवल खुद तक सीमित न रखकर अपने परिवार और परिचितों तक भी पहुंचाएं। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई।
जिला पुलिस की इस पहल को लेकर छात्रों और शिक्षकों ने उत्साह दिखाया और माना कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि डिजिटल युग में लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें।

Exit mobile version