खैरागढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी महोत्सव की धूम, शहर बनेगा गोकुल वृंदावन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास होने वाला है। यादव समाज खैरागढ़ द्वारा 16 और 17 अगस्त को भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें दही हांडी प्रतियोगिता, शोभा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। यादव समाज के प्रदेश एवं जिला संगठन मंत्री सूर्यकांत यादव ने बताया कि परंपरा के अनुसार 17 अगस्त रविवार को सुबह श्री बांके बिहारी मंदिर, गोलबाजार से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा बरेठपारा, इतवारी बाजार, बख्शीमंडी, मस्जिद रोड, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड होते हुए राजा फतेह सिंह मैदान पहुंचेगी, जहां ऐतिहासिक दही हांडी प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की नामी टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें दही हांडी फोड़ने में माहिर खिलाड़ी शामिल होंगे।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹21,000 रखा गया है जिसे संडे मिशन परिवार एवं राजपूत ऑटो डील की ओर से प्रायोजित किया गया है। इसके अलावा सभी टीमों को यादव समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चन्द्राकर, जनपद पंचायत, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। यादव समाज ने समस्त नगरवासियों को इस भव्य दही हांडी महोत्सव में शामिल होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आनंदमयी धूम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।