खैरागढ़ में वाईन शॉप के विरोध के साथ बिगड़ी कानून व्यवस्था और डायरिया को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे एवं खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें नगर में खोली गई प्रीमियम वाईन शॉप, जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, गातापार थाना प्रकरण और डायरिया बीमारी को लेकर नगर पालिका की लापरवाही जैसे मुद्दों पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई। कांग्रेस का कहना है कि सिविल न्यायालय, अटल उद्यान चौक और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों के पास वाईन शॉप खोलना जनभावनाओं के विपरीत है जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। साथ ही गणेश विसर्जन के दौरान युवक की हत्या की घटना को पुलिस की असफलता बताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई और कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। ज्ञापन में गातापार थाना क्षेत्र में पकड़े गए सोने के प्रकरण को गंभीर भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद की लापरवाही को डायरिया फैलने का कारण बताया और कहा कि स्वच्छ पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं में घोर उदासीनता बरती गई है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की गई जिसके बाद कलेक्टर के बुलावे के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, ब्लॉक अध्यक्षगण रामकुमार पटेल, आकाशदीप सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, वरिष्ठ कांग्रेसी मोती जंघेल, नीलांबर वर्मा, मनराखन देवांगन, अरूण भारद्वाज, पुरुषोत्तम वर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शत्रुघ्न घृतलहरे, भीखमचंद छाजेड़, दिलीप लहरे, नदीम मेमन, रिंकू गुप्ता, सूर्यकांत यादव, यतेंद्रजीत सिंह, पुरन सारथी, नित्यशरण सिंह भूपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Exit mobile version