Uncategorized
खैरागढ़ में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।

लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते शासकीय कार्यालय के सामने जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें सामने आ रही हैं। शहर के कई निचले मोहल्लों में भी पानी भर गया है जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।