Advertisement
धर्म

खैरागढ़ में मनाया गया शांति के मसीहा पैगंबर साहब का जन्मदिन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मुस्लिम समाज ने अल्लाह के प्यारे रसूल, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व शांति के मसीहा पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का पाक जन्मदिन सोमवार 16 सितंबर को जश्रे ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। सुबह 4 बजे मान्यता अनुसार पैगंबर साहब की पैदाइश के वक्त सलातो सलाम व नात पढ़ी गई और फिर 5:30 बजे सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानखानी की गई तत्पश्चात सुबह 9:30 बजे परंपरानुसार मस्जिद चौक से नगर भ्रमण कर जश्ने जुलूस पुन: मस्जिद चौक पंहुचा जहां जामा मस्जि़द के पेश ईमाम हाफिज फखरुद्दीन मिस्बाही ने परचम कुसाई की रस्म (झण्डा रोहन) अदा की और फातिहा पढ़ा वहीं मुस्लिम भाईयों को हर बुरे कामों से दूर रहकर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताये मानवता की राह पर चलने की नसीहत दी और वतन की खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई।

ज्ञात हो कि जब दुनिया में बुराईयों का अत्यधिक बोल-बाला था और लोगों के साथ भेदभाव की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही थी, वहीं लड़कियों को अभिशाप समझकर मार दिया जाता था। ऐसे बुरे दौर में अल्लाह ने अपने प्यारे रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को दुनिया में अमन चैन कायम करने के लिये भेजा। पैगम्बर साहब ने कहा था कि अगर आपके पास बेशुमार दौलत है और फिर भी आपका पड़ोसी तकलीफ में या कई वक्त भूखे रहकर जीवन व्यतीत कर रहा है तो सबसे पहले आप अपने पड़ोसी की मदद करो चाहे वो किसी भी धर्म का हो, वरना आपकी दौलत किसी काम की नहीं है। जुलूस में जमात के लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर फल, बिस्किट, शरबत, जूस व नाश्ते का प्रबंध किया गया और सीटीबी फाउंडेशन द्वारा स्टेट बैंक के पास स्टेट हाईवे में फूलों की वर्षा कर समाज के लोगों का जोशीला स्वागत किया गया वही हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए गोलबाजार में नगर के प्रतिष्ठित शर्मा परिवार द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई। देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों और मजहबी शाँति के प्रतीक नात ने समां बांधा। व्यवस्था बनाये रखने केसीजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश व थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे की मौजूदगी में पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिज शराफत हुसैन, हाफिज मोहिब्बुल हक, हाफिज जियाउल हक, नायब सदर जफर हुसैन खान, खजांची मो. इदरीस खान, सचिव अलताफ अली, हाजी असगर अली, हाजी नासिर मेमन, हाजी रिजवान मेमन, हाजी तनवीर मेमन, हाजी ईमरान मेमन, हाजी मोहसिन अली, हाजी जाहिद अली, हाजी मुर्तजा, इकरा फाउंडेशन अध्यक्ष खलील कुरैशी, जिला मुस्लिम समाज सचिव मो.याहिया नियाजी, कय्यूम कुरैशी, जमीर कुरैशी, फारूख मेमन, कदीर कुरैशी, शमसुल होदा खान, डॉ. मकसूद अहमद, मो. सगीर खान, जमीर खान, याकूब खान, जुनैद खान, समीर कुरैशी, उबैद खान, मतीन अशरफ, अय्यूब सोलंकी, कलीम अशरफी, याकूब सोलंकी, शौकत अली, नदीम मेमन, रफीक सरधारिया, सलीम सोलंकी, हबीब असरफी, सलाम खान, इशरार खान, नाजीम खान, इरफान वारसी, नसीम कादरी, साबिर सरधारिया, वसीम कादरी, ईनायत रसूल, सोहेल खान, जमील मेमन, तारिक अमान, सादिक मोतीवाला, अरमानुल हक, राजा सोलंकी, सुलेमान खान, रहमान खान, साबिर सरधारिया, कदीम कुरैशी, युनुस सोलंकी, रफीक सोलंकी, इरफान मेमन, शादाब खान, सोहेल अशरफ, वसीम खान व आदिल अमान सहित छुईखदान से जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान, छुईखदान मस्जिद के सदर शेख निजामुद्दीन खान, अशरफ खान आशू सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के सदस्यों सहित खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे, एसआई कोमल मिंज, आरक्षक चंद्रकांत वर्मा व करण वर्मा सहित पुलिस विभाग के जवान मौजूद थे। खास बात ये है कि पूरे जुलूस में समाज के नौनिहालों से लेकर बड़े बुजुर्गो तक में खासा उत्साह नज़र आया और मुस्लिम समाज ने शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुये पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया वही जुलूस में समाज के युवा और बच्चे देश की आन बान शान तिरंगा झंडा भी लहराते रहे।

पैगंबर मोहम्मद साहब की विलादत की खुशी में मुस्लिम समाज ने सोमवार की शाम को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page