खैरागढ़ महाविद्यालय में जनजातीय गौरव कार्यशाला पर हुई बैठक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छ.ग.शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव कार्यशाला पर जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजन संबंधी बैठक मंगलवार 15 अक्टूबर को संपन्न हुआ। बैठक में छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव, कार्यक्रम संयोजक प्रो.भबीता मंडावी, सहसंयोजक प्रो.मोनिका जत्ती, प्रो.सतीश कुमार, प्रो.मनीषा नायक, सामाजिक कार्यकर्ता सुलेखा कुजूर आदि उपस्थित रहे। बैठक में देश के जनजातीय नायकों की वीरगाथा जनजातीय कला एवं संस्कृति विषय पर भाषण,चित्रकला,रंगोली, मेंहदी, प्रदर्शनी, नृत्य, नाटक, गायन आदि प्रतियोगिता 21अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित होगी। छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने जनजातीय क्रांतिकारियों का स्वतंत्रता संग्राम और अपने समुदाय के उत्थान में इतिहास पुरुष बिरसा मुंडा के अहम योगदान को रेखांकित किया। रानी रश्मिदेवी सिंह महाविद्यालय एवं नवीन कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता में कन्या कालेज से श्रद्धा वर्मा प्रथम, अल्फिया मेमन द्वितीय, दुर्गा धुर्वे तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में मुस्कान प्रथम, तान्या सोनवानी, पल्लवी यादव द्वितीय, प्रीति वर्मा तृतीय रहे। रानी रश्मिदेवी कालेज से भाषण प्रतियोगिता में देवेन्द्र पटेल प्रथम, सोहन साहु द्वितीय, वसु वर्मा तृतीय रहे चित्रकला प्रतियोगिता में लावन्या सोनी, सिद्धिका निषाद द्वितीय, देवाशीष यदु, वन्दना वर्मा तृतीय रहे। कार्यक्रम संचालन प्रो.भबीता मंडावी एवं आभार प्रदर्शन प्रो.मोनिका जत्ती ने किया। मंचीय कार्यक्रम आयोजन 24 अक्टूबर को अन्य प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागी विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।