खैरागढ़ में बारिश के बाद विद्युत व्यवस्था के कारण हो रहा भारी नुकसान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लगातार बारिश और बाढ़ के बाद खैरागढ़ में बिजली सप्लाई ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अचानक हाई वोल्टेज की समस्या के कारण खैरागढ़ सहित कई ग्रामीण इलाकों में घरेलू विद्युत उपकरणों को नुकसान होते रहा है लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के वार्ड क्र.17 दाऊचौरा में अचानक वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से कई घरों के टीवी, पंखे, सेट-टॉप बॉक्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। इससे क्षेत्रवासियों को हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। बारिश थमने के कुछ ही देर बाद बिजली आयी लेकिन वोल्टेज कभी बहुत ज्यादा तो कभी बहुत कम हो रहा था। बार-बार ट्रिप हो रही बिजली सप्लाई ने कई उपकरणों को पूरी तरह खराब कर दिया।

लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान इस तरह की समस्या आम हो गई है लेकिन विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। नागरिकों ने मांग की है कि विभाग नुकसान की भरपाई करे और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसके लिए तकनीकी सुधार किए जाएं। फिलहाल विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जांच या मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।

“जानबूझकर ऐसा नहीं हुआ होगा। छोटी-मोटी बात के लिए फोन कर रहे हो। अभी मीटिंग में हूं, बाद में जानकारी दूंगा।”

Exit mobile version