Uncategorized
खैरागढ़ में बढ़े बिजली बिल पर जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया जंगी प्रदर्शन

ज्ञापन सौंप दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। बिजली बिल में बढ़ोतरी और नियमित कटौती के खिलाफ जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष तेजस जंघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों को राहत देने की मांग कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में समृद्ध है फिर भी नागरिक महंगे बिल और कटौती से परेशान हैं। उन्होंने अन्य राज्यों की तरह किसानों के बिजली बिल माफ करने की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वे और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान जोहार पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।