Uncategorized
खैरागढ़ में पेड़ पर झूलता मिला शव, वार्ड में पसरा मातम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शुक्रवार सुबह खैरागढ़ थाना क्षेत्र के जमातपारा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वार्ड क्रमांक 05 निवासी 58 वर्षीय नरोत्तम पटेल का शव कटहल के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। सुबह करीब 5 बजे नरोत्तम पटेल घर से बाहर निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव बाड़ी में पेड़ से लटकता दिखाई दिया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वार्डवासियों के अनुसार नरोत्तम पटेल मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। अचानक इस तरह का कदम उठाने से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। उनकी मौत से परिवारजन और मोहल्ले में गहरा शोक व्याप्त है।