खैरागढ़ में पुलिस का विशेष अभियान : नाबालिग वाहन चालकों पर कसी नकेल, पालकों को दी सख्त हिदायत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर यातायात पुलिस और थाना खैरागढ़ की टीम ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। टेम्पो चौक, अंबेडकर चौक, दुर्गा चौक और पिपरिया चौक पर स्कूल समय में सघन जांच की गई। इस दौरान नाबालिग वाहन चालकों को रोककर उनके परिजनों को बुलाया गया और आवश्यक समझाइश दी गई। पुलिस ने पालकों को चेतावनी दी कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने और वैध कागजात बनने के बाद ही बच्चों को वाहन चलाने दें।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई और लाइसेंस निलंबन के प्रकरण परिवहन विभाग को भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गोल्डन आवर में घायलों की मदद, मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन पर रोक तथा 01 अप्रैल 2019 से पहले के सभी वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Exit mobile version