खैरागढ़ में कांग्रेसियों का कैंडल, कहा-वोट चोर-गद्दी छोड़

खैरागढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और वोट चोरी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार 14 अगस्त 2025 की शाम को “वोट चोर, गद्दी छोड़” कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नगर की गरिमा स्थली डॉ.आंबेडकर चौक से शाम 6 बजे हुआ। आयोजन की कमान गजेंद्र ठाकरे, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के निर्देश एवं पं.मिहिर झा, प्रभारी जिला महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) के मार्गदर्शन में रही। इस कैंडल मार्च के सफल आयोजन में आकाशदीप सिंह (गोल्डी), अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ ग्रामीण, भीखमचंद छाजेड़, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी खैरागढ़, रामकुमार पटेल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान, भिज्ञेश यादव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई, कोमल साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढीपार तथा दिनेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान (प्रभारी साल्हेवारा परिक्षेत्र) का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल जघेल, रामकुमार पटेल, भीखम छाजेड़, कोमल साहू, आकाशदीप सिंह गोल्डी, अशोक वर्मा, कामदेव जंघेल, अरसद हुसैन, विनोद यादव, संदीप सिरमौर, मनोज बैद, सुरेंद्र सिंह, सज्जन साहू, संत निषाद, किशन रजक, गिरीराज सिंह, शैलेन्द्र क्षत्री, संजु चंदेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता, मोर्चा संगठन व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए।

Exit mobile version