खैरागढ़ में कला प्रेमियों के लिये विश्वविद्यालय के छात्र कलाकारों की अनूठी पहल, 29 को होगा म्यूजिकल इव
समारोह में जुटेंगे मंजे हुये युवा कलाकार, होगी गीत व नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ के इतिहास में पहली बार इंदिरा कला संगीत विद्यालय के नामचीन मंजे हुए युवा कलाकार एक नई पहल कर रहे हैं. नगर के कला प्रेमी नागरिकों और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के संयुक्त तत्वाधान में 29 अक्टूबर शाम 4 बजे म्यूजिकल इवेंट का आयोजन होगा. जिसे आटम जैम के नाम से जाना जा रहा है, आयोजन को लेकर चुनावी सरगर्मी और विश्व कप क्रिकेट के बाद भी पूरे नगर में कलाप्रेमियों के बीच एक अलग सा उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है वहीं आयोजन को लेकर तैयारियां भी जोरों से हो रही है.गीत, संगीत और नृत्य की सजेगी महफिलआयोजन में गीत, संगीत और नृत्य की महफिल सजेगी जहां बिलासपुर की जानी मानी म्यूजिक बैंड साजन कलेक्टिव, भिलाई की शान कही जाने वाली रिदम पल्स और साथ ही इस इवेंट के आयोजन में मुख्य किरदार में आने वाली खैरागढ़ की आवाज द सेवन सेजेस हिस्सा लेंगे.उभरते हुये कलाकारों को मिलेगा मंच खैरागढ़ में आयोजित हो रहे इस पूरे इवेंट का एक मकसद है कि उभरते हुए कलाकारों को मंच मिले और इसी मकसद को पूरा करने के लिए इस इवेंट में 15 कलाकार ऐसे भी होंगे जो अपनी एकल प्रस्तुति देंगे। पूरे आयोजन को साकार करने के लिए वर्धमान ज्वेलर्स, सिटी ढाबा, कहान ज्वेलर्स (ढेला बाई की दुकान) , मानव मंदिर, इवेंट्स कैफे, वन डे लिट्टी चोखा कैफे, रेड चिली हॉटल के संचालको का सहयोग मिल रहा है. साथ ही वीडियोग्राफी के लिए बनी स्टूडियो और साउंड से संबंधित सहयोग क्रॉस ओवर स्टूडियो करेंगी वहीं प्रिंट मीडिया पार्टनर के रूप में नवभारत एवम सोशल मीडिया पार्टनर सिंगर्स अड्डा का सहयोग मिल रहा है. आयोजन अपने आप में अलग पहल इसलिए भी है कि म्यूजिक के साथ-साथ यहां कलाप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर देने वाले आर्ट एग्जिबिशन का भी आयोजन होगा वहीं मन को मोहित कर देने वाले स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स भी म्यूजिकल इवेंट का हिस्सा होंगे. 29 अक्टूबर की शाम 4.00 बजे राजा लाल बहादुर स्पोर्टिंग क्लब में इवेंट के लिए पासेस इवेंट कैफे, कहान ज्वैलर्स, मानव मंदिर और वन डे लिट्टी चोखा से कलाप्रेमियों को मुहैया होगा.