Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ में कला कुंभ के आयोजन में जुटे कलाकारों ने दी यादगार प्रस्तुति

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में आयोजित दो दिवसीय कला कुंभ के आयोजन में देश व प्रदेश से जुटे नामचीन कलाकारों ने यादगार प्रस्तुतियां दी। आयोजन में आधुनिक नृत्य व गीत की प्रस्तुतियों के साथ पारंपरिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिसे भरपूर सराहना मिली। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गठित समूह सेवन सेजेस द्वारा आयोजित कला कुंभ के दो दिवसीय आयोजन में गीत-संगीत व नृत्य का शानदार समावेश देखने को मिला जहां देश व प्रदेश के नामचीन बैंड्स ने अपनी यादगार प्रस्तुति दी। पहले दिन सम्राट लाईव, विस्तार बैंड, द औरा बैंड, बीवी लाईव (बबली वैभव) व नादिरा बैंड (विवेक पाठक) ग्रुप की अलमस्त शानदार प्रस्तुति ने देर रात तक शमां बांधे रखा। दूसरे दिन अकॉस्टिक हार्मनी, अलबेला राही, द रागा, ताजगी बैंड, सूफी स्पीरीट व सेवन सेजेस बैंड्स के साथ मुंबई से पधारे दायरा इंडिया बैंड व आहत नाद बैंड के कलाकारों ने अपनी मनमोहक व नयनाभिराम प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

आयोजन में खासतौर पर दायरा इंडिया बैंड के पीयूष कपूर, आदित्य रंगा, शिवम पंत, आदित्य अहिर, प्रत्यय मिश्रा व बैंड मैनेजर सवी श्रीवास्तव व अर्पण मेहरोत्रा की एक से बढ़कर एक दिल अजीज कार्यक्रमों ने कलाप्रेमियों को देर तक झूमने पर विवश किया और बांधे रखा। मुंबई से पधारे देश के बैड्स समूह के लिये प्रेरणा माने जाने वाले दायरा इंडिया के स्वतंत्र कलाकारों की प्रस्तुतियों से खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इसके साथ मुंबई से पहुंचे आहत नाद बैंड के सोमेश साहू, कृष्णा चारलेवार, मोहन चारलेवार, राहुल नायक, रेजमॉन विल्सन की प्रस्तुतियों पर हजारों की संख्या में मौजूद युवा झूम उठे वहीं विश्वविद्यालय की कला साधना टीम के द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की विशेष प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गया यह नृत्य गुरू डॉ.मेदिनी होम्बल के विशेष मार्गदर्शन में कलाकार आसीफ हुसैन, राजेन्द्र कुमार, मुस्कान सिंह, शैली मोगरी, अस्मिता तिवारी, मानसी देवांगन, कुसुम सोनी, अनुपमा तिवारी व खुशबू भूमिज की प्रस्तुति को सराहना मिली। सेवन सेजेस बैंड्स के रोहन मालवीय, श्रेयस नेमाड़, आयुष भलावी, प्रणव कुमार, एजल, तनिष्क व बृजभूषण सिंह की ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियों ने देर तक दर्शक दीर्घा को बांधे रखा साथ ही ग्राउंड डांस एक्टिविटी में अमेय ग्रुप के उर्वशी मानिक, लतिका थापा, सागर सिंह, माही सिंह, लोमिता, कसदे, दिव्यांशी भोश्रया, सोनाली ब्रह्मा, विभा ठाकुरी, स्नेहल रत्नपारखी, हसीसा अग्रवाल, रूचि निशीमलकर, गहना कुंडे, रोशन व आकृति चंद्रा की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। कला कुंभ के आयोजन में ध्वनि संयोजन के लिये गुरू योगेश नवरत्न व उनकी टीम के साथ शानदार विद्युत व्यवस्था आर्या बिदानी व ग्रुप तथा समारोह की विशेष साज-सज्जा अभिषेक सांखला द्वारा की गई थी। कला कुंभ के आयोजन में फाइन आर्ट्स की भी गतिविधियां संपन्न हुई जिसे कलार्थ आर्ट ग्रुप के ऋषभ राज, आकाश धुर्वे, सौरभ भौमिक, तुषार कर्मकार द्वारा निर्मित सुंदर स्टेज डिजाइन को खूब प्रशंसा मिली साथ ही आयोजन में अतिथि कालकारों के लिये वॉल ऑफ आर्ट की भी व्यवस्था की गई थी। कला कुंभ का सफल आयोजन खैरागढ़ के अभिनंदन पैलेस उत्तम बाड़ा में वी शंकरा व वर्या सीटी खैरागढ़ के संचालक विकास आर्या के विशेष सहयोग, समाजसेवी विक्रांत सिंह, आयश सिंह के मार्गदर्शन में व आईकेएन ड्रिंक्स के साथ जैनम ज्वेलर्स, मानव मंदिर, ब्रुस्टो के सहयोग से संपन्न हुआ वहीं मीडिया पार्टनर के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शांति तुरे का सराहनीय योगदान रहा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page