
2 हजार 8 सौ 73 दावा आपत्तियां दर्ज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ पाँचवीं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत अनुभाग स्तर पर आयोजित हुई जिसमें पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी साझा की गई। बैठक में शशांक ताम्रकार जिला महामंत्री भाजपा तथा रविन्द्र सिंह गहरवार भारतीय राष्ट्रीय पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया था। दावा आपत्ति की अवधि के दौरान कुल 2873 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सबसे अधिक 2256 आवेदन नाम जोड़ने से संबंधित रहे वहीं 281 आवेदन नाम विलोपन 282 आवेदन नाम संशोधन तथा 52 आवेदन मतदाता स्थानांतरण से जुड़े हुए थे। सभी आवेदनों को निर्धारित प्रारूपों में संकलित कर विस्तृत विवरण तैयार किया गया। संकलित जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपते हुए उनकी पावती ली गई। साथ ही बैठक से संबंधित फोटो एवं वीडियो दस्तावेजीकरण कर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया गया। बैठक के माध्यम से जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।