
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संगीत नगरी खैरागढ़ में हर वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी गणेश विसर्जन की भव्य झांकी आज रात 9 बजे से निकाली जाएगी। नगर के विभिन्न वार्डों और समितियों की तैयारियों को देखते हुए पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। इस बार लगभग 16 समितियों द्वारा सामूहिक रूप से झांकी निकाली जाएगी। झांकी में राम जप, महाभारत, खाटू श्याम बाबा सहित 9 से 10 आकर्षक धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ श्रद्धालुओं को देखने को मिलेंगी।
विसर्जन झांकी का मार्ग फतेह मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, दाऊ चौरा, तुरकारी पारा, इतवारी बाजार, धरमपूरा, अमलीपारा, किल्लापारा, जमातपारा, टिकरापारा, बरेठपारा सहित नगर के प्रमुख वार्डों से होकर गुज़रेगा। नगर झांकी उत्सव समिति खैरागढ़ ने नगरवासियों एवं गणेश भक्तों से इस पावन अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होकर झांकी का आनंद लेने का सादर आमंत्रण किया है।