KCG
तुरकारी पारा से गायब महिला का दो माह बाद भी नहीं मिल पाया सुराग

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र. 09 तुरकारीपारा खैरागढ़ से दो माह पहले गायब हुई 30 वर्षीय महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जानकारी अनुसार तुरकारीपारा निवासी लक्ष्मीनारायण पटेल की पत्नी सीमा पटेल बीते 19 मई की रात्रि से गायब हो गई है जो अब तक वापस नहीं आ पायी है। मामले की सूचना अगले दिन 20 मई को खैरागढ़ थाने में दी गई है लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गुमशुदा महिला के पति लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह अपनी पत्नी को ढूंढने बीते 2 माह से लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन अब तक उसकी पतासाजी नहीं हो पायी है जिसे लेकर परिजन परेशान हैं।