खैरागढ़ महाविद्यालय व बुनकर सोसायटी के बीच हुआ औद्योगिक एवं शैक्षणिक अनुबंध
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में छुईखदान बुनकर समिति मर्या. छुईखदान के साथ औद्योगिक सहयोग एवं अनुबंध के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। छात्र-छात्राओं को बुनकर सोसायटी के मैनेजर जीवन लाल देवांगन ने कपड़ा निर्माण की सभी प्रक्रियाओं को व्यवहारिक रुप से समझाया। उन्होंने कारखाने का भ्रमण कराते हुए कार्यरत् श्रमिको, लैंगिक समानता एवं स्वच्छता की भी जानकारी दी। भ्रमण के दौरान मैनेजर श्री देवांगन ने छात्र-छात्राओं को बुनकर सोसायटी में क्रियान्वित होने वाली भावी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान बुनकर सोसायटी के मैनेजर जीवन लाल देवांगन, महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के सहा.प्रा. सतीश माहला, वनस्पति शास्त्र की सहा.प्रा. सुश्री भबीता मंडावी, रसायन शास्त्र की सहा.प्रा. सुश्री मनीषा नायक, वाणिज्य की सहा.प्रा.सुश्री मोनिका जत्ती, हिरेन्द्र ठाकुर, एनएसएस के स्वयं सेवक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।