खैरागढ़ महाविद्यालय में 70 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान, युवाओं ने लिया देहदान का संकल्प

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के निर्देशन तथा प्रो.यशपाल जंघेल के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की टीम ने डॉ.नीलम एवं डॉ. राजशेखर सिन्हा के नेतृत्व में रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक में जमा कराया। इस अवसर पर पूर्व रेडक्रॉस प्रभारी जे.के.वैष्णव ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया। प्रो.यशपाल जंघेल ने स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना की और सफल आयोजन पर आभार जताया। डॉक्टर मेधाविनी तूरे ने भी छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया। विशेष रूप से कॉलेज स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा 16 बार रक्तदान और ताम्रध्वज वर्मा 15 बार रक्तदान ने इस मौके पर देहदान का संकल्प भी लिया। लीना वर्मा ने तीसरी बार रक्तदान किया। रक्तवीर डॉ.संजय वर्मा अब तक 29 बार रक्तदान कर चुके हैं।


शिविर में हिमेश जांगड़े, तुलेश्वर वर्मा, अल्का शेष, गौरी यदु, पूजा वर्मा, सोनी मंडावी, नागेश वर्मा, चुम्मन वर्मा, नितेश साहू, देवेंद्र पटेल, प्रमोद सिन्हा, वर्षा वर्मा, राहुल साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक सुरेश आडवाणी, सतीश माहला, सृष्टि वर्मा, भबीता मंडावी, मनीषा नायक, मोनिका जत्ती, डॉ.उमेंद चंदेल सहित स्टाफ और एनएसएस व यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन प्रो. यशपाल जंघेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.मेधाविनी तुरे ने किया।

Exit mobile version