
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शास. महाविद्यालय खैरागढ़ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जेके साखरे, रासेयो प्रभारी यशपाल जंघेल, सहायक प्राध्यापक सतीश माहला, अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेद चंदेल एवं अतिथि ग्रंथपाल विनय चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.गुप्ता ने सत्र 2024-25 में ‘सी’ प्रमाण पत्र अर्जित करने वाले 11 स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों एवं समाज में जन-जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.साखरे ने नये स्वयंसेवकों को उत्साह और ऊर्जा के साथ महाविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल ने वर्षभर संचालित की जाने वाली नियमित गतिविधियों की जानकारी दी वहीं वरिष्ठ स्वयंसेवक टिकेन्द्र वर्मा ने आगामी माह में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया।आभार प्रदर्शन डॉ.उमेंद चंदेल ने किया। इस अवसर पर नितेश साहू, गौरी यदु, लीना वर्मा, भूपेंद्र साहू, पूजा वर्मा, शिवम वर्मा, प्रमोद सिन्हा, वर्षा वर्मा सहित बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।