Advertisement
KCG

खैरागढ़ महाविद्यालय में एमएससी के सीनियर छात्रों को दी गई बिदाई

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में एमएससी जुलाजी के सीनियर छात्रों को समारोह पूर्वक बिदाई दी गई. प्रो.आडवानी की अध्यक्षता एवं छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में बिदाई समारोह संपन्न हुआ. सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा वंदना की गई. विशिष्ट अतिथि जेके वैष्णव ने जुनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को बिदाई समारोह परम्परा निर्वहन करने पर खुशी व्यक्त करते हुए सीनियर छात्रों को आगामी 2024 परीक्षाओं में पिछले सत्र 2023 की भांति बेहतर परिणाम लाने शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो कि पिछले 2023 में खैरागढ़ कालेज से दुर्ग विश्वविद्यालय जुलाजी में एक छात्र पांच छात्राओं के मेरिट सूची में नाम शामिल हुये हैं. एमएससी पश्चात शोध क्षेत्र में अध्ययन एवं जेआरएफ, नेट, सेट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को रेखांकित किया गया. प्रो.आडवानी ने छात्र जीवन में कड़ी मेहनत एवं संघर्ष को सफलता की कुंजी बताया. डॉ.उमेंद चन्देल ने मैथिलीशरण गुप्त की कविता से प्रेरक व्याख्यान दिया. प्रो.भबीता मंडावी ने छात्रों की सफलता को ही गुरुजनों की पहचान कहीं. प्रो.मनीषा नायक ने छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर प्रो.सृष्टि वर्मा भूगोल, प्रो.सतीश माहला, प्रो.मोनिका जत्ती, शिक्षक खेमपाल धनगर, विभागाध्यक्ष जुलाजी, कु.अश्वनी वर्मा, निशा दुबे शिक्षक स्टाफ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. बिदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल दीपेश वर्मा एवं मिस फेयरवेल कु.पायल देवांगन को बैच पहनाकर सभी ने बधाई दी. कार्यक्रम संचालन खेमकुमारी निषाद एवं आभार प्रदर्शन मनीष यादव ने किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page