खैरागढ़ महाविद्यालय में मनाई गई समाजशास्त्री मैक्स वेबर की जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग की तत्वाधान में प्रमुख समाजशास्त्री मैक्स वेबर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन करते हुये समाजशास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता डॉ.परमेश्वरी कुम्भज टांडिया ने मैक्स वेबर के जीवनी, सिद्धांतों, अवधारणाओं, प्रमुख रचनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समाजशास्त्र में उनके योगदान पर चर्चा की। अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेंद्र चंदेल, अतिथि व्याख्याता खेमपाल धनकर, अतिथि व्याख्याता अंजली पटेल कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भानुप्रिया यादव, कीर्ति यदु, सीमा वर्मा, हेमलता वर्मा, मिथलेश, दुलेश्वरी, सुनील वर्मा, लीलात्री साहू, जयश्री वर्मा, दीपाली मंडावी, गंगोत्री मरकाम, ममता धुर्वे, खिलेश्वर, प्रेम कुमार, मिथिलेश्वरी, चांदनी कवर, भूमिका साहू, पूजा, अनसूइया, तुलेश्वरी, कामिनी निषाद, मुस्कान जोशी, विभा साहू, योगेश्वरी, विक्रम, मनीष, सूर्यकांत जोशी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।