खैरागढ़ महाविद्यालय में मनाई गईसमाजशास्त्री ब्रोनिला मैंलिनोवस्की की जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग में प्रमुख प्रकार्यवादी समाजशास्त्री ब्रोनिला मैंलिनोवस्की की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की अतिथि सहायक अध्यापक डॉ.परमेश्वरी कुंभज टांडिया ने किया उन्होंने मैलिनोवस्की के जीवन परिचय, प्रमुख रचनाएं, समाजशास्त्र में उनका योगदान एवं प्रकार्यवाद का तात्पर्य समाज के विभिन्न अंग एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं जिससे समाज की स्थिरता और कार्य क्षमता बनी रहती है यह सिद्धांत समाज को एक प्रणाली के रूप में देखता है जहां प्रत्येक तत्व का अपना विशिष्ट कार्य होता है मैलिनोवस्की के सिद्धांतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ.उमेंद्र चंदेल हिंदी अतिथि सहायक प्राध्यापक, अंजलि सिंह अंग्रेजी अतिथि सहायक प्राध्यापक, भानुप्रिया, इंद्राणी, ओमीषा, सुनील वर्मा, टिकेंद्र, लीना, पल्लवी, नीतू, खिलेश्वरी, सोनिया, राधा, जागृति, चांदनी, गायत्री, भोजेश्वरी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version