खैरागढ़ महाविद्यालय में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की जयंती के साथ मनाया गया पाई दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में अल्बर्ट आइंस्टीन और पाई दिवस का आयोजन किया गया जिसमें गणित एवं भौतिक शास्त्र विभाग के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और गणित की प्राध्यापक खुशबू सिन्हा ने पाई दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा गणित और विज्ञान के महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट में से एक है इस दिन का उद्देश्य गणित की महत्व को बढ़ावा देना है। भौतिक शास्त्र की प्राध्यापक अंजली पटेल ने बताया कि अल्बर्ट आइंस्टीन एक महान भौतिक शास्त्री थे जिन्होंने सापेक्षता के सिद्धांत और अन्य महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं जिसे आधुनिक विज्ञान में उनका अद्वितीय स्थान है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण खेमपाल धनकर, निशा दुबे, अश्वनी वर्मा सहित छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।