खैरागढ़ महाविद्यालय में श्रद्धापूर्वक मनी बसंत पंचमी
मां सरस्वती की पूजा कर विद्यार्थीयों ने लिया आशीर्वाद
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई. माता के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने प्रार्थना की.
छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव के मार्गदर्शन में मां सरस्वती को गेहूं बाली, आम का बौर, चनाफल, पका बेर, श्रीफल समर्पित कर धूप-दीप समर्पित किया. डॉ.उमेंद चन्देल ने मां सरस्वती की सस्वर वंदना की. इस अवसर पर प्रो.सुरेश आडवानी, प्रो.रोहित लाल देवांगन, यशपाल जंघेल, बबीता मंडावी, मनीषा नायक, डॉ.उमेंद चन्देल, डॉ.परमेश्वरी टांडिया, डॉ.मेधाविनी तुरे, प्रज्ञा सोनी, अतुल नायक, अजय कुमार बाटनी, मैथिली पटेल, पायल सुधाकर सहित महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु के महत्व को रेखांकित किया. बसंत उत्सव पर मां सरस्वती पूजन का महत्त्व को बताते हुए छात्र छात्राओं को आगामी 1 मार्च से विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी करने कहा. शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने किया.