खैरागढ़ महाविद्यालय के 6 छात्र ने विश्वविद्यालय के मेरिट सूची में बनाई जगह
प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं जंतु विज्ञान विभाग से
00 प्रथम द्वितीय व चतुर्थ स्थान सहित सभी 6 छात्रों ने बढ़ाया खैरागढ़ का मान
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शास. महाविद्यालय खैरागढ़ एमएससी जन्तु विज्ञान विभाग के 6 छात्र एक साथ जून-जुलाई 2023 चौथे सेमेस्टर परीक्षा पश्चात विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया. छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की मेरिट सूची जारी की गई है जिसमें कु.अश्वनी वर्मा मेरिट में प्रथम स्थान, कु.प्रिया चन्देल मेरिट में द्वितीय स्थान इसी तरह टापटेन मेरिट सूची में खेमिन वर्मा चौथे, लिकेश्वरी मांडले नौवां, अजित कुमार एवं भोज कुमारी ने मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया एवं 6 छात्रों ने खैरागढ़ कालेज जंतु विज्ञान विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन कर खैरागढ़ का परचम लहराया हैं. ज्ञात हो कि पूर्व सत्र 2020-21 खेमपाल धनगर, तेजस्वी वर्मा,इंदु वर्मा, दुर्गेश वर्मा एवं सत्र 2019-20 विनीता पारख, माधुरी निषाद ने भी जंतु विज्ञान विभाग से विश्वविद्यालय टापटेन जगह बनाई थी. छात्र-छात्राओं ने इसका श्रेय माता पिता एवं अपने गुरु प्रो.जीएस भाटिया सर को दिया हैं. खैरागढ़ कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे, प्रो.बबीता मंडावी, प्रो.मनीषा नायक, अतिथि व्याख्याता खेमपाल धनगर सहित शिक्षकगण ने बधाई एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.