Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का बैगाटोला में हुआ शुभारंभ

सत्यमेव न्यूजके लिए मनोहर सेन खैरागढ़। रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना रासेयो इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ वनांचल ग्राम बैगाटोला में किया गया। यह शिविर 11 से 17 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बैगाटोला की सरपंच माया सिन्हा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.जे.के.साखरे, भबीता मंडावी, उपसरपंच द्वारका राम सोरी, पंचगण अयोध्या वर्मा, पवन वर्मा, शिव कंवर, अनिला बाई, भगवती बाई, अर्जुन राम वर्मा तथा कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.गुप्ता ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाते हुए अनुशासन और निष्ठा से कार्य करना चाहिए। डॉ.जे.के. साखरे ने विद्यार्थियों से समाज में नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। सरपंच माया सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा समाज के बीच परिवर्तन की प्रेरणा बनते हैं। उन्होंने महाविद्यालय को ग्राम में शिविर लगाने के लिए धन्यवाद दिया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रासेयो के उद्देश्य और आने वाले दिनों में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में भबीता मंडावी ने आभार व्यक्त किया।
भव्य रैली से दी सामाजिक संदेशों की झलक उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों ने आकर्षक वेशभूषा में रैली निकालकर स्वच्छता, शिक्षा और नशामुक्ति जैसे सामाजिक संदेशों से ग्रामवासियों को जागरूक किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page