खैरागढ़ महाविद्यालय के छात्रों ने संबलपुर उड़ीसा में ली मतदाता शपथ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ का राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम शनिवार 25 जनवरी को संबलपुर उड़ीसा में संपन्न हुआ। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. यशपाल जंघेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ प्रारूप का वाचन करते हुए छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाई। डॉ.उमेंद कुमार चंदेल ने विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने प्रेरित किया। जेके वैष्णव ने पंचायती राज्य 2025 के निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील की। कन्या महाविद्यालय की अतिथि व्याख्याता पायल सुधाकर ने बिना प्रलोभन के मतदान करने की बात कही। इस अवसर पर रश्मि देवी एवं कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थी सुनिल वर्मा, गीतेश पटेल, मुकेश्वरी, आंचल, गौकरण कुमार, विवेक, पूजा, मधु, सदानंद, जागृति, ज्योति, लक्ष्मी, जिज्ञासा, अमृता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया। शपथ पश्चात् समलेश्वरी मंदिर परिसर संबलपुर से रैली निकालकर मतदान करने मतदाताओं को प्रेरित करने जन जागरूकता अभियान चलाया गया।