खैरागढ़ मंडी अध्यक्ष दशमत ने वनांचल का किया दौरा
जनचौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं की सुनी समस्या
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ मंडी अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने वनांचल क्षेत्र का सघन दौरा किया. क्षेत्र के ग्राम सरोधी में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सरपंच बंटी मेरावी के घर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली और उनकी समस्याएं सुनी. श्रीमती जंघेल ने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर सरकार की गोधन न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर, महिला समूह, ग्राम पटेल, कोतवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 20 क्विंटल धान खरीद, 2800 प्रति एकड़ धान खरीदी, तेंदु पत्ता को चार हजार में खरीदी की जानकारी दी गई. इस दौरान श्रीमती जंघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान की जानकारी ग्राम कुम्ही एवं कुम्हरवाड़ा पहुंचकर महिलाओं को दी और गौठान का निरीक्षण किया. अपनी टीम के साथ ग्राम सरोधी, कुम्ही, तेंदुनाला, मजगांव, कुम्हरवाड़ा, देवरचा में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मुख्य रूप से सरोधी सरपंच रानेन्द्र (बंटी) मेरावी, मोहन वर्मा, उत्तमचंद जंघेल, जयराम मेरावी, महेंद्र वर्मा, सरपंच कुम्हरवाड़ा बबलू श्रीवास, बूथ अध्यक्ष सुरेन्द पटेल, जनपत सदस्य मजगाँव रोहित धुर्वे, सेक्टर प्रभारी नामदेव पटेल, सी सिंह मेरावी, भारत लाल धुर्वे, लोचन मरकाम, रामरतन मरकाम, संतराम मरकाम, लल्लू राम मेरावी, मान सिंह धुर्वे, रंजित मरकाम व के सिंह मेरावी सहित महिला समूह की महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे.