खैरागढ़ पुलिस की अनोखी पहल: सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों पर शिकंजा

पकड़े गए 100 सौ नशेड़ी
थाने में लिखवाया गया नशे के विरुद्ध निबंध
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने और धूम्रपान करने वालों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार शाम एडिशनल एसपी रितेश गौतम के नेतृत्व और टीआई अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर 100 लोगों को पकड़ा गया।
थाने में मिली अनोखी सज़ा, पुलिस ने लिखवाया निबंध
पुलिस ने सभी को थाने बुलाकर न केवल डांटा-फटकारा बल्कि नशे के दुष्परिणामों पर निबंध भी लिखवाया। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल केवल दंडात्मक नहीं बल्कि जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई।
दोबारा पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एडिशनल एसपी रितेश गौतम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा करना समाज के लिए खतरनाक और कानून का उल्लंघन है यदि भविष्य में कोई दोबारा पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद चला अभियान
टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों से लोग परेशान थे और लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नगर का माहौल सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए यह कदम उठाया गया और सभी पकड़े गए लोगों को चेतावनी और निबंध लिखवाने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगली बार इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सीधे कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल खैरागढ़ में नशे की बढ़ती प्रवृत्तियों और अपराध को लेकर पुलिस का यह सकारात्मक रवैया काबिले तारीफ है।