Advertisement
पॉलिटिक्स

खैरागढ़ ने नहीं दिया विक्रांत और भाजपा का साथ, 14वें राउण्ड के बाद यशोदा की जीत में बदली कांग्रेस की निर्णायक बढ़त

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संघर्षपूर्ण मुकाबले में कांग्रेस की जीत व भाजपा की हार ने राजनीतिक विश्लेषण के लिए कई प्रश्न छोड़ दिए हैं. नतीजो के बाद एक अहम बात कि खैरागढ़ ने भाजपा और विक्रांत सिंह का साथ नहीं दिया और यही वजह हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर होने के बाद भी खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कुल 21 राउंड की मतगणना के बीच यहां जीत हार के नतीजे बेहद संघर्षपूर्ण रहे हैं, 13 राउंड तक कभी कांग्रेस तों कभी भाजपा आगे-पीछे रहे लेकिन साल्हेवारा, बकरकट्टा, गंडई और छुईखदान के नतीजो के बाद खैरागढ़ इलाके में कांग्रेस ने जो शुरुआती बढ़त बनाई और 14वें राउंड के बाद 21वें राउंड तक कांग्रेस की बढ़त बरकरार रही और नतीजे जीत में तब्दील होते गये.

जानिए कैसा रहा मतगणना चक्र में जीत हार का आंकड़ा

खैरागढ़ विधानसभा में 21 चरण में हुये मतगणना चक्र में नतीजे न केवल बेहद रोचक रहें बल्कि हर एक चरण में संघर्षपूर्ण भी होते गये. पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 398 वोट की बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे राउंड में भाजपा ने बढ़त ली फिर तीसरे राउंड में कांग्रेस ने कांग्रेस ने कुल 485 वोट से बढ़त बनाई. चौथे राउंड में भाजपा फिर 29 वोट से आगे हो गई और भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह लगातार पांचवें- 228 वोट, छठवें- 586 वोट, सातवें- 2222 वोट, आठवें- 1977 वोट, नौवें- 1022 वोट से आगे रहें लेकिन दसवें राउंड में उलटफेर करते हुये कांग्रेस ने फिर 917 वोट से बढ़त बनाई, फिर ग्यारहवें राउंड में 532 वोट से भाजपा आगे हो गई. बारहवें राउंड में भाजपा 1734 और तेरहवें राउंड तक भाजपा के विक्रांत सिंह 446 वोट से आगे रहे लेकिन चौदहवें राउंड से कांग्रेस ने फिर उलटफेर करते हुए बढ़त बना ली और 245 वोट से आगे हुई. इसके बाद लगातार कांग्रेस की बढ़त बरकरार रही और पंद्रहवें राउंड में 1855 वोट, सोलहवें राउंड में 1999 वोट, सत्रहवें व अठारहवें राउंड में 3255 वोट, उन्नीसवें राउंड में 3877 वोट, बीसवें राउंड में 4621 मत तथा इक्कीसवें चरण की गिनती में कांग्रेस ने 5421 मत से अपनी निर्णायक बढ़त बरकरार रखी.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page