खैरागढ़ नगर पालिका में कांग्रेस को झटका, विवादित मामले में राज्य शासन ने मंजूर किया अध्यक्ष का इस्तीफा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़.खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का इस्तीफा राज्य शासन ने स्वीकार कर लिया है, इस्तीफे की स्वीकृति को लेकर 3 मई को राजपत्र में पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के त्यागपत्र को नियमानुसार प्रक्रिया में लाने शासन की उप सचिव रेणुका श्रीवास्तव ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद कांग्रेस की खैरागढ़ नगर पालिका में मुश्किलें बढ़ जाएगी.

पूरे मामले में नगर पालिका अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद यहां खूब राजनीतिक घमासान मचा था. दरअसल बीते 13 फरवरी को शैलेंद्र वर्मा के द्वारा अपने हस्ताक्षरयुक्त लेटर पैड में इस्तीफा दिया गया था, इसकी जानकारी तीन दिन बाद 17 फरवरी को मीडिया में सामने आई थी जिसके बाद अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे को अपने खिलाफ साजिश बताते हुये खैरागढ़ विधायक सहित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुँचकर फर्जी हस्ताक्षर और अपने लेटर पैड के दुरुपयोग की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी और विधायक यशोदा वर्मा के साथ शैलेन्द्र ने बकायदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे को फर्जी बताते हुए नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए थे वहीं अपने स्थिति को लेकर राज्य शासन व प्रशासन द्वारा चल रही कार्रवाई को हाई कोर्ट में चुनौती भी दी थी लेकिन हाई कोर्ट ने भी इस मामले में शैलेंद्र को अब तक कोई राहत नहीं दी है और अब राज्य शासन ने भी शैलेंद्र का अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसके बाद अब यह माना जा रहा है कि नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार गिर गई है.

शासन स्तर पर अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद आने वाले दिनों में राज्य सरकार नगर पालिका खैरागढ़ में कार्यवाहक अध्यक्ष चुन सकती है. पूरे प्रकरण को लेकर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व जिला भाजपा महामंत्री रामाधर रजक का कहना है कि नये अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आगे सरकार आयोग को पत्र प्रेषित करेगी और आने वाले दिनों में आचार संहिता के बाद नगर पालिका खैरागढ़ में निर्वाचित पार्षदों के बीच से एक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त होगा जैसा कि कवर्धा और छुरिया में नगर पालिका अधिनियम की धारा 37(2) के तहत कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त है.

खैरागढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष के रूप में शैलेंद्र वर्मा का कार्यकाल लगभग 2 साल ही रह पाया. 21 दिसंबर 2021 को खैरागढ़ नगर पालिका के चुनाव हुए थे और 20 वार्ड वाली खैरागढ़ नगर पालिका में कांग्रेस के 10 तथा भाजपा के 10 पार्षद निर्वाचित हुए थे. मुकाबला बराबरी में रहने के बाद 5 जनवरी 2022 को लाटरी पद्धति से कांग्रेस के शैलेंद्र वर्मा अध्यक्ष बने थे और अब विदाई तय मानी जा रही हैं.

इस्तीफा प्रकरण में कलेक्टर ने गलत जाँच रिपोर्ट पेश की हैं, मेरे साथ गलत हुआ है. मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा हैं. न्याय के लिये आगे न्यायालय में लड़ाई जारी रखूँगा.

शैलेंद्र वर्मा, राजपत्र में इस्तीफा प्रकाशन के बाद

शासन द्वारा अध्यक्ष पद से शैलेंद्र वर्मा का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है. शासन के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प्रमोद शुक्ला, सीएमओ खैरागढ़

Exit mobile version