खैरागढ़ नगर पालिका को ‘स्वच्छ शहर’ मॉडल बनाने की तैयारी तेज

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित एसएलआरएम (मणिकंचन) केंद्रों को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोमल ठाकुर के निर्देश और पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर के मार्गदर्शन में टिकरापारा और धरमपुरा स्थित मणिकंचन केंद्रों में व्यवस्थाओं को नई दिशा देने की कवायद जारी है। बरसात के बाद केंद्र परिसर में उगी झाड़ियों की कटाई, पेड़ों की छटाई और गहन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन केंद्रों को न केवल साफ-सुथरा बनाया जा रहा है बल्कि यहां सुव्यवस्थित कार्य प्रणाली भी स्थापित की जा रही है।

नगर पालिका द्वारा डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्वच्छता दीदियों को सेग्रीगेशन (कचरा अलगाव) की आधुनिक पद्धति से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रतिदिन पीआईयू गगन शर्मा द्वारा मॉनिटरिंग कर टीम को सही कॉन्सेप्ट समझाया जा रहा है जिससे कचरे के वैज्ञानिक निष्पादन की प्रक्रिया मजबूत हो सके।

सीएमओ कोमल ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में मणिकंचन केंद्रों की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करते हुए शासन की स्वच्छता योजनाओं की तर्ज पर खैरागढ़ शहर को मॉडल स्वरूप देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version