
कार सवार युवक की हालत बेहद गंभीर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़-धमधा स्टेट हाइवे में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। आए दिन इस मार्ग में सड़क हादसे में लोग या तो गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। अब फिर बीते 25 मार्च की रात करीब 10 बजे एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार धमधा की ओर से आ रही इनोवा कार सीजी 08 एए 9995 बाजार अतरिया स्थित साहेब पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे के किनारे खड़े माल वाहक हैवी व्हीकल ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे नियमों के विपरीत टायर चेक कराने के लिए खड़ा था, तभी इनोवा कार ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि इनोवा कार खैरागढ़ मस्जिद चौक स्थित जंघेल कृषि केन्द्र के संचालक प्रहलाद जंघेल है और कार में उनके पुत्र ताम्रध्वज जंघेल भिलाई से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाकर वापस खैरागढ़ लौट रहे थे गाड़ी में उनके साथ उनका दोस्त भी सवार था। इस सड़क दुर्घटना में कार चालक ताम्रध्वज जंघेल रात के अंधेरे की वजह से पेट्रोल पंप के सामने खड़ी ट्रक को देख नहीं पाया और उससे जा टकराया
टक्कर इतनी भयावह थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए है वहीं कार चालक ताम्रध्वज कार में बुरी तरह फंस गया और उसके सर में गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि उसके साथी को हल्की फुल्की चोट आई है, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और कार के सामने का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भिलाई रिफर कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। खैरागढ़-धमधा रोड पर लगातार हो रहे हादसों से लोग दहशत में हैं। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर फिर से अपनी मांग दोहराई है।