भाजपा से पालिका अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद हुआ नगर पालिका में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन

नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने खास पार्षदों को बनाया सभापति
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर पालिका परिषद में भाजपा से पालिका अध्यक्ष के शासन स्तर पर मनोनयन के बाद नए सिरे से प्रेसिडेंट ऑफ़ काउंसिल का गठन किया गया हैं।
इसके बाद नियमानुसार पुराने कांग्रेसी पार्षदों को विभाग छोड़ना पड़ा हैं। कल नगर पालिका में प्रेसिडेंट एंड काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष गिरिजा नंद चंद्राकर सहित भाजपा के सात पार्षदों को सभापति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें प्रमुख रूप से पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर को अध्यक्ष पदेन सभापति उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान को सभापति विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग विनय देवांगन को सभापति आवास एवं पर्यावरण लोक निर्माण विभाग रूपेंद्र रजक को सभापति राजस्व एवं बाजार विभाग देविन कोठले को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं पुनर्वास नियोजन विभाग पुष्पा सिंदूर को सभापति कार्य विभाग, रेखा गुप्ता सभापति स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग एवं त्रिवेणी देवांगन को सभापति शिक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा पार्षदों के सभापति बनने के बाद उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गई है वहीं भाजपा के कुछ अन्य वरिष्ठ व तेज तर्रार पार्षदों को प्रेसिडेंट ऑफ़ काउंसिल के गठन के बाद सभापति नहीं बनाए जाने को लेकर नगर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।