खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ से धमधा मार्ग पर रविवार रात लगभग 8 बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें एक पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की पहचान बाजार अतरिया निवासी राजू रजक के रूप में हुई है, जो नशे की हालत में खैरागढ़ की ओर पैदल जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कुसमी निवासी लोकेश वर्मा अपनी मोटरसाइकिल से तेज गति में धमधा की ओर जा रहा था और सामने से आ रहे राजू रजक को अचानक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू रजक मौके पर ही सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल राजू को खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। यह सड़क पहले भी कई हादसों की गवाह रह चुकी है। खैरागढ़-धमधा मार्ग को डेंजर जोन के रूप में जाना जाता है। शाम होते ही इस मार्ग पर शराब के नशे में वाहन चलाना आम हो गया है। यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने के दावों के बावजूद ज़मीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर शराबियों की धरपकड़ और यातायात नियमों के सख्त पालन के लिये विशेष अभियान चलाया जाये जिससे जानलेवा दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Exit mobile version