खैरागढ़ जिले में बिजली गिरने की चेतावनी, अगले 3 घंटे सतर्क रहें

मौसम विभाग का अलर्ट-खैरागढ़ सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मौसम विभाग ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले सहित छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में अगले 3 घंटों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। अलर्ट के अनुसार धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, कांकेर, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली और राजनांदगांव जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
खुले मैदानों और ऊँची जगहों से दूर रहें- मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कहा है कि बिजली गिरने की घटनाएं अक्सर खुले मैदान, खेत, पेड़ों के नीचे और ऊंची संरचनाओं के पास ज्यादा होती हैं। ऐसे में लोगों को खुले में कार्य करने से बचना चाहिए साथ ही मोबाइल फोन का उपयोग सावधानी से करना चाहिए।
कृषि कार्य कर रहे किसान विशेष सतर्क रहें
खेतों में काम कर रहे किसानों को तुरंत कार्य रोककर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को बच्चों और पशुधन को भी सुरक्षित स्थानों में रखने के निर्देश दिए गए हैं।