
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ . संविधान निर्माता, भारत रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी. भारतीय बौद्ध महासभा जिला केसीजी के जिलाध्यक्ष संतोष कामड़े ने बताया कि 14 को अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सहित साल्हेवारा में सुबह मोटर साइकिल रैली निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा वहीं बाबा साहेब की स्मृति में जय भीम के गीतों का भी बखान किया जायेगा. श्री कामडे ने जयंती समारोह को लेकर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया है कि इस वर्ष 14 अप्रैल को अपने गांव, शहर, ब्लॉक में बाबा साहेब की जयंती को धूमधाम से मनाया जाये और बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जीवनी व उनके अथक संघर्ष पर प्रकाश डाल आने वाली युवा पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी दी जाये वहीं विविध जाति संप्रदाय के आम नागरिकों से भी संविधान निर्माता डॉ.आंबेडकर के विषय में जानकारी प्रदान कर उन्हें भारत के संविधान और समानता का बोध कराया जाए. जयंती के अवसर पर जिले के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी जिलाध्यक्ष संतोष कामड़े के द्वारा किया जाएगा.