शिक्षा
सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ पालक सम्मेलन का आयोजन

बैगलेस डे के साथ हुआ सम्मलेन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ में बैगलेस डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नई शिक्षा नीति की कक्षाएं लगाई गई तथा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालय के संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरूकता लाया गया, ताकि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य की नीव गढ़ी जा सकें। इस बैठक का संचालन प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।