Advertisement
KCG

जोम पहुंच मार्ग हुआ जर्जर, कलेक्ट्रेट पहुंच ग्रामीणों ने रखी सड़क निर्माण की मांग

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम ज़ोम पहुंच मार्ग जर्जर हो चुका है जिसके निर्माण को लेकर से ग्रामीण जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि कई साल से ग्रामीण इस सड़क के मरम्मत को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार किया था और राजनीतिक पार्टियों

के गांव में प्रवेश वर्जित करने अभियान चलाते हुये गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं नारे का बैनर पोस्टर लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस विधायक व भाजपा सांसद दोनों ने इस सड़क को चुनाव बाद बनाने की बात कही थी। चुनाव भी हो गया और ग्रामीणों को वादा करने वाले भाजपा सांसद संतोष पांडे तथा कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा फिर से जीत चुके हैं परंतु ग्राम ज़ोम और ओटेबंद की सड़क की स्थिति अभी तक नहीं सुधर पायी है जिसकी वजह से ग्रामीणों को आज भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि स्कूली बच्चों के लिए यह सड़क किसी मुसीबत से कम नहीं है, मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं साथ ही यह रास्ता कीचड़ से सराबोर है। कीचड़ युक्त सड़क होने के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए सोंचना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कई बच्चे बुंदेली और परपोड़ी स्कूल जाते हैं पर सड़क की स्थिति खराब होने के कारण स्कूली बस गांव तक नहीं पहुंच पाती और तेंदुभांठा व बुंदेली के बीच महावीर चौक के पास आकर रूक जाती है। ऐसे में बच्चों तथा उनके परिजनों को गांव से लगभग 2 किमी दूर जर्जर सड़क में सफर कर महावीर चौक तक जाना पड़ता है. ग्रामीण उक्त सड़क निर्माण की मांग लेकर कलेक्टर, विधायक, सांसद, मंत्री सहित संबंधित विभाग का चक्कर काट चुके हैं परंतु सड़क निर्माण को लेकर कोई रूचि नहीं दिखा रहा है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page